70 समूह ,और ब्यापारियों के लिये किया गया आठ करोड़ रुपया का ऋण प्रदान

लैलूंगा/भारतीय स्टेट बैंक अन्नदाता महोत्सव का लैलूंगा जनपद परिसर में आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के किसानों और समूह की महिलाओं दीदियों को और नगर के।गड़मान्य और भारतीय स्टेस्ट बैंक के खाता धारियों को आमंत्रित किया गया था। जिसमे बैंक के तरफ से बिलासपुर हेड आफिस से आलोक रंजन भारतीय स्टेट बैंक उप महा प्रबंधक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । आपको बता दे कि कार्यक्रम की सुरुवात पहले दिप प्रोजलित कर स्वागत गीत और पूजा पाठ कर के कार्यक्रम की सुरुवात किया गया । कार्यक्रम में पहुँचे 70 स्व सहायता समूह के दीदियों को 600000 छ ,छ लॉक रुपये का चेक के सात सह समान पत्र देकर समानित किया गया । साथ ही 47 किसानों और नगर के प्रतिष्ठित व्यापारियों को समानित किया गया।








