भाजपा सांसद प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को बहुमत दिलाने कार्यकर्ताओं ने ली प्रतिज्ञा…!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

रायगढ़/नई आवाज -रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद प्रत्याशी घोषित किये जाने पर घरघोड़ा तमनार लैलूंगा सहित संसदीय क्षेत्र रायगढ़ के भाजपाइयो ग्रामीणजनों में भारी उत्साह का माहौल है।आदिवासी नेता राधेश्याम राठिया को रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद प्रत्याशी घोषित किये जाने पर घरघोड़ा तमनार लैलूंगा सहित संसदीय क्षेत्र रायगढ़ के भाजपाइयो में भारी उत्साह का माहौल है। उम्मीदवार घोषित होने के बाद राधेश्याम राठिया के घर लोगो का तांता लगा हुआ है।

भाजपा वरिष्ठगणो,मण्डल जिला पदाधिकारीगणो कार्यकर्ताओ से भेंट मुलाकात कर आशीर्वाद लिया जा रहा है। तमनार आगमन पर आतिशबाजी के साथ फुलमालाओ से स्वागत करते भारत माता,प्रधानमंत्री मोदी,भाजपा कमल,राधेश्याम राठिया जिंदाबाद जयघोष किया गया। बीजेपी घोषित सांसद प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने वरिष्ठजनों का अभिवादन करते कहाकि भाजपा का छोटा कार्यकर्ता को संगठन ने विश्वास जताया है। आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि आपके हर दुख सुख में हमेशा खड़ा रहूंगा,मेरा जीत आपका जीत,मेरा सम्मान आप सबका सम्मान है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है।गांव शहर के आवासहीन को आवास,गरीबो को निशुल्क चावल,महतारी वंदना अन्य जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। देश मे मोदी सरकार हैट्रिक,रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा कमल खिलाने आग्रह करने पर भाजपाइयो ने प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने संकल्पित हुए।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon