धरमजयगढ/नई आवाज -रायगढ़ के धर्मजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बाकारूमा मंडल सिसरिंगा शक्ति केंद्र पर बुधवार को भाजपा की ओर से युवा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस युवा चौपाल में शामिल युवा कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय योजनाओं पर भी चर्चा की गई। उन्हें अवगत कराया गया, साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर जोर शोर से लग जाने की सलाह दी गई। मौके पर उपस्थित रहे, पार्टी के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया ने युवाओं से कहा कि वह गांव में लोगों को केंद्रीय एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी भी देंवे। बैठक में जिले के सभी शक्ति केंद्रों के मंडलों पर युवा शक्ति केंद्र में प्रभारी नियुक्त किया गया। जहां सभी प्रभारीगण अपने-अपने शक्ति केंद्रों पर कार्य करेंगे।
और आपको बता दें, इसी क्रम में रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र बाकारूमा मंडल से भाजपा युवा नेता मनीष कुमार राठिया को भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें क्षेत्र के सोखामुडा शक्ति केंद्र का प्रभार सौंपा गया है। जिसमें 6 बुथ केंद्रों में पार्टी को अव्वल पर ले जाने की जवाबदारी मिली है।
बता दें ,भाजपा युवा नेता मनीष कुमार राठिया किसानों एवं युवाओं आम जनताओं सहित युवा मोर्चा का सभी कार्य एवं सभी के हितों के लिए कार्य करते हैं, आज धर्मजयगढ़ नगर विधानसभा क्षेत्र में मनीष राठिया का नाम काफी चर्चित है। किसानों एवं दलित वर्ग के हर समस्या को लेकर मनीष राठिया खड़े मिले हैं ,और भारतीय जनता पार्टी के उभरते युवा कार्यकर्ता हैं, इससे भाजपा के सबका साथ, सबका विकास को लेकर काम कर रहे हैं।
और इसी वजह से भाजपा पार्टी ने एक बड़ी जिम्मेदारी उनके ऊपर दी है। जहां पर सोखामुड़ा शक्ति केंद्र का प्रभार मिला है। और वहीं इस संबंध में मनीष कुमार राठिया ने कहा, कि मैं बीजेपी पार्टी से मिली जिम्मेदारी को सत्य निष्ठा, पार्टी के प्रति सच्ची श्रद्धा, एवं विश्वास से अपनी कार्य का निर्वहन करूंगा।
कार्यक्रम में पूर्व धरमजयगढ़ विधायक प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया, अमृत तिर्की, चंदन चौहान ,लंबोदर यादव, डमरु धार यादव सहित अन्य युवा भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Back to top button