कापू धरमजयगढ/ नई आवाज – भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश का सिलसिला जारी है। कई नेताओं ने दुसरी पार्टियों को छोड़ बीजेपी में ज्वाइनिंग की है। इससे ये कहना गलत नहीं होगा कि बीजेपी का बाकी पार्टियों से बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है। बावजूद इसके लगातार भाजपा से जुड़ने वालों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है।बता दें कि भाजपा युवा मोर्चा भी अब युवाओं को भाजपा के साथ जोड़ रही है।
इसी क्रम में रायगढ़ जिले के तेज तर्रार आदिवासी युवा नेता महेन्द्र सिदार ने आज मुख्यमंत्री की विजय शंखनाद रैली कार्यक्रम कापु तहसील में आयोजित था, जहा महेन्द्र सिदार ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा में छत्तीसगढ़ के मुख्या विष्णुदेव साय के समक्ष भाजपा में प्रवेश कर लिया है।महेन्द्र सिदार ने धरमजयगढ़ पूर्व विधानसभा प्रत्याशी है , और वे धरमजयगढ़ सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष भी है, उनकी पकड़ जिले के साथ जशपुर जिले के पत्थलगांव क्षेत्र साथ ही कुनकुरी क्षेत्र में आदिवासी समाज में अच्छा खासा लोकप्रिय माना जाता है, हालाकि उन्होंने अपना विधानसभा चुनाव में कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा था, पर हमेशा से चर्चित चेहरा माना जाता है, आज वे भाजपा प्रवेश कर के कांग्रेस की परेशानी बढ़ा दी, क्योंकि लोगो की कहना है की पिछले विधानसभा चुनाव में वे अपना प्रचार छाल क्षेत्र में एक दिन भी नहीं किए थे, जिसके कारण कांग्रेस को जीत मिला था, जो आज भाजपा प्रवेश कर लिए है देखना ये होगा की कांग्रेस की वोट में कितना शेंध मारी होगी, लोगो ने कयास लगा रहे है की क्षेत्र में अब भाजपा की वोट प्रतिशत की काफी बड़त होगी जिसमे लोकसभा चुनाव में पहले से काफी प्रतिशत की बढ़त आयेगी।