
धरमजयगढ। अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए अवैध गांजा, शराब एवं नशीली पदार्थ के विरूद्ध जिले के सभी थाना व चौकी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में धरमजयगढ थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर ने मुखबिर के सुचना पर तत्काल निर्देश करते हुए, थाना प्रभारी ने अपने स्टाफ के साथ पहुंची,और वहीं धरमजयगढ पुलिस टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए, थाना क्षेत्र के ग्राम भंड़ारीमुंडा़ में शाम लगभग ४:३० बजे दबिश दी। इस दौरान गांव में बड़ी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बनाने वालों के विरूद्ध धरपकड़़ की। और वहीं जंगल किनारे एक घर में पर भट्टी स्थापित कर भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बनाया जा रहा था। वहीं घटना स्थल पर स्थापित भट्टी चूल्हा, उपकरण व लगभग कई कि.ग्रा. महुआ पास को ध्वस्त किया एवं कच्ची महुआ शराब जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की गई।









