Nai aawazकापू, धरमजयगढटाॅप न्यूजरायगढ़
कापू में ब्लॉक स्तरीय महतारी वंदन योजना लाभान्वित महिलाओं का सम्मान समारोह सम्पन्न!


कापू/धरमजयगढ। धरमजयगढ के कापू क्षेत्र में कापू महिला बाल विकास विभाग द्वारा एक दिवसीय महतारी वंदन योजना लाभान्वित महिलाओं के सम्मान समारोह आयोजित कापू महिला बाल विकास विभाग के प्रांगण में 12 बजे आयोजित प्रोग्राम में कापू के गणमान्य नागरिक श्याम बिहारी शर्मा, सरोज तिवारी , विजय शर्मा, हेमंत टंडन सोहन टंडन डॉ सुमेर सिंह, तुलसी दुबे कृत कसते सरपंच नारायण दास महंत पत्रकार जगदीश प्रसाद कुर्रे अतिथियों का स्वागत महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों ने किया गया।

और वहीं अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत गोढ़ी के बेटियों द्वारा नृत्य कर स्वागत किया गया। साथ ही आदिवासी महिलाओं ने, नृत्य कर विभाग के स्वागत गीत गाये । वहीं मंच को संबोधित करते हुए सोहन टंडन सतनामी समाज अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की महतारी वंदन योजना आम महिलाओं के लिए वरदान साबित हुई है।

आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की महती योजना है। वहीं नशा से लोगो दूर रहने की बात कहते हुए। क्षेत्र में महतारी समाज समाज के अभिन्न हिस्सा हैं। सरकार आपकी चिंता कर हर सहायता कर रही हैं, वहीं श्याम बिहारी शर्मा जी ने सांसद का संबोधन आडियो से सुनाया गया, विजय शर्मा महिलाओं के कहा कि सरकार की ये योजना जनहितकारी है । आदिवासी समाज की महिलाओं में दहेज यातना से जलाकर मार देने की घटना कभी नहीं सुनी है ये समाज में मिसाल है और वहीं कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना लाभान्वित महिलाओं को, श्रीफल साल भेंटकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
