धरमजयगढ /नई आवाज – खरसिया से पत्थलगांव मार्ग निर्माण में लेट लतीफ को देखते हुए । आज चंद्रशेखरपुर गांव में सर्व आदिवासी समाज के नेतृत्व में पूरे गांव वालो के समर्थन के साथ मुख्यमार्ग में आर्थिक चक्काजाम किया गया है।मार्ग की दुर्दशा इतना खराब है, की ग्रामीणों के घरों में धूल जम जा रहे है रोड़ किनारे दुकान बंद करने की नौबत आ गई है जिससे लोगो द्वारा आक्रोश होकर आज चक्काजाम किया गया।
Back to top button