BREKING NEWSलैलुंगा
ब्रेकिंग न्यूज: पिकअप वाहन और बाईक में जबरदस्त भिड़ंत, एक व्यक्ति की मौत!

लैलूंगा/रायगढ़ – एक बड़ी खबर लैलूंगा थाना क्षेत्र से सामने निकल के आ रही है, जहां पर पिकअप और बाईक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई है। घटनास्थल लैलूंगा के रूडूकेला पुल के पास बताई जा रही है।वहीँ मौके पर एक व्यक्ति की मौके पर मौत होना बताया जा रहा है , और वहीं दूसरे घायल व्यक्ति को रायगढ़ जिला अस्पताल रिफर किया गया है।
