BREKING NEWSक्राईम न्यूजघरघोड़ा
ब्रेकिंग न्यूज: दिन दहाड़े, सेंट्रल बैंक के सामने किसान हुआ,लुट का शिकार!

घरघोड़ा/नई आवाज – बड़ी खबर घरघोड़ा थाना क्षेत्र से सामने आ रही है। जहां पर सेंट्रल बैंक के सामने दिन दहाड़े किसान हुआ लूट का शिकार हो गया है।

उठाईगीरों ने मोटरसाइकिल डिक्की में रकम डालते समय की लुट की घटना को दिया अंजाम पीड़ित मोहीत राम राठिया बैहामुड़ा निवासी हुआ लूट का शिकार । पीड़ित के बताए थैले में 20 हजार नगद कुछ कागजात थे बाइक में आये 2 बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुँचकर जाँच में जुटी हुई है।