धरमजयगढ/नई आवाज- रायगढ़ जिला के धर्मजयगढ़ वन मंडल से बड़ी खबर सामने आ रहीछाल रेंज अंतर्गत ग्राम खर्रा में हाथी के हमले से ग्रामीण की हुई मौत,मृतक खर्रा निवासी जनक राम साहू बताया जा रहा।

घटना सुबह 5 बजे का बताया जा रहा है जहा जंगली हाथी से उनका सामान हो गया और जंगली हाथी ने मौत के घाट उतार दिया।घटना स्थल पर छाल पुलिस और वन विभाग के टीम मौजूद,आगे की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।








