BREKING NEWSNai aawazधरमजयगढ
ब्रेकिंग न्यूज: करंट प्रवाहित बिजली तार के चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत!
घरघोडा़। इस वक्त की बड़ी खबर रायगढ़ जिले के घरघोड़ा उपवन मंडल से आ रही है जहां पर करंट की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत हो गई है मिली जानकारी अनुसार घरघोडा़ वन परिक्षेत्र चुहकीमार जंगल में पीछे 11 केवी बिजली तार टूट जाने से मौके में करंट की चपेट में आने से एक बड़ा हाथी एक युवा हाथी और एक बच्चा हाथी की मौत हो गई है। वही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।