धरमजयगढ/नई आवाज -एक बड़ी हादसा खबर धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र से निकल कर आ रही है, जहां पर सवारियों से भरी हुई पिकअप पलट गई है,पुरी घटना धरमजयगढ थाने अंतर्गत नागदरहा पुलिया के पास की है, जहां पर अनियंत्रित पिकअप पलटी। वाहन मे सवार करीब दो दर्जन महिलाएं घायल। दशकर्म निमंत्रण मे पास के गांव जाने निकले थे ग्रामीण । घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है।
Back to top button