बड़ी खबर घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम जामपाली के प्लांटेशन एरिया का है मामला, घरघोड़ा पुलिस मौके पर कर रही मामले की जाच, दरअसल घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम जामपाली प्लांटेशन एरिया में रेन ट्री नामक पेड में युवक कि झूलती लाश मिली है, मृतक की पहचान कुलदीप एक्का पिता भुनेश्वर एक्का उम्र 28 वर्ष निवासी फुलेता थाना पत्थलगांव के रूप में हुई है, जो ड्राइवर का काम करता था और 14 दिसंबर 24 को जामपाली कोयला लोड करने आया था, उसके बाद से वापस घर नहीं पंहुचा था,जिसको परिजन तलाश कर रहे थे।








