ब्रेकअप का लगा सदमा: इंस्टाग्राम पर लाइव आकर पी लिया जहर!

डेक्स खबर naiaawaz.com …खबर वही, जो हो सही!
आगरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने ब्रेकअप होने पर जान देने की ठान ली लेकिन पुलिस की सूझबूझ से उसकी जान बचा ली गई। मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है, आगरा पुलिस के मीडिया सेल को शुक्रवार रात इंस्टाग्राम पर एक युवक के जहर पीते हुए लाइव वीडियो का अलर्ट मिला। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक का पता लगाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।पुलिस जांच में पता चला कि आगरा के थाना ट्रांस जमुना क्षेत्र के सतीनगर इलाके के युवक का अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया था। इससे कारण वह डिप्रेशन में चला गया और जान देने की तैयारी कर ली। इसके लिए युवक ने जहरीला पदार्थ पी लिया। इस दौरान वह इंस्टाग्राम पर लाइव आकर वीडियो बनाने लगा। इंस्टाग्राम अलर्ट के बाद पुलिस ने तत्काल युवक का पता लगाया और थाना क्षेत्र के बीट सिपाहियों को रेस्क्यू करने का संदेश दिया। युवक का घर तलाश कर पुलिस कमियों ने बंद दरवाजे को तोड़कर उसे बचाया और अस्पताल पहुंचाया। इस तरह युवक की जान बच गई। स्त्रोत- thehohalla.