धरमजयगढ- धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र अंतर्गत बताए अनुसार मेंढरमार निवासी सुधुराम सायकल में सवार होकर आज तड़के सुबह अपने खेत की ओर जा रहा था इस बात से अनजान की जंगल रास्ते मे हाथी पहले से मौजूद है।
तभी अचानक मेंढरमार राइस मिल के पीछे 365 आर एफ जंगल रास्ते मे हाथी आ गया और सुधुराम के बिल्कुल सामना हो गया हाथी उसे सूंड से धकेल दिया उसके बाद बताया जा रहा है हाथी दूसरी ओर जंगल मे चला गया।लेकिन जमीन में गिरने व धक्का लगने से सुधुराम का बाएं जांघ जख्मी हो गया है हालांकि जैसे तैसे वहाँ से वह जान बचाकर घर आ गया जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए धरमजयगढ़ हॉस्पिटल लाया गया है जहाँ सुधुराम का फिलहाल इलाज जारी है ।
वहीं सूचना पर संबंधित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी तत्काल अस्पताल पहुंच गए और घायल सुधुराम का हाल जाना साथ ही विभागीय उपचार हेतु 1000 रुपए राहत राशि देकर विभागीय इलाज कराया जा रहा है।