Nai aawazगौरेला पेंड्रा मरवाही
बीसीजी टीकाकरण की तैयारी के लिए जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक 21 मई को
प्रमोद कुमार सोनवानी, पेंड्रा। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत वयक्कों में बीसीजी टीकाकरण कैंपेन आगामी तीन माह के भीतर संपादित किया जाना है। इसकी तैयारी के लिए कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आगामी 21 मई मंगलवार को दोपहर 12ः30 बजे कनेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला क्षय अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं जिला समन्वयक मितानिन कार्यक्रम उपस्थित रहेंगे।