बीडीसी प्रत्याशी हिमांशु तिर्की के समर्थन में उतरे युवा नेता मनीष राठिया, क्षेत्रवासियों से कर रहे अपील!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

धरमजयगढ। छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव अब कुछ ही दिन शेष हैं। और वहीं पंचायतों में डीडीसी,बीडीसी से लेकर सरपंच प्रत्याशियों का गली मोहल्ले चौक चौराहों,पान ठेला, दुकानों पर चुनावी घमासान चर्चा गरमाया हुआ है। और वहीं अब क्षेत्रीय नेताओं कार्यकर्ताओं का उम्मीदवारों के समर्थन में उतरते हुए नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में बता दें, डीडीसी पद के टिकट के लिए दावेदारी करने वाले चर्चित युवा नेता मनीष राठिया अब टिकट नहीं मिलने पर अपनी छवि सार्थक बनाए रखते हुए,अन्य प्रत्याशियों के समर्थन में उतकर वोट करने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं।बता दें, मनीष राठिया ने जनपद पंचायत सदस्य के लिए प्रत्याशी क्षेत्र क्रमांक 20 से हिमांशु तिर्की के समर्थन करने में जुट गए हैं, क्योंकि बैनर पोस्टर पर मनीष राठिया की हाथ जोड़े तस्वीर साफ तौर पर बंया करते कह रही है,कि युवा नेता मनीष राठिया की अपील है,आप सभी जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 20 के प्रत्याशी हिमांशु तिर्की शिक्षित युवा, संघर्षशील ईमानदार व्यक्तित्व को अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु ट्रैक्टर चलाता हुआ किसान छाप में मोहर लगाकर भारी मतों से विजयी बना कर अपना क्षेत्र का दमदार जनपद पंचायत सदस्य चुनें। बहरहाल राजनीतिक और चुनावी दांव पेंच है, लेकिन वहीं युवा नेता मनीष राठिया का हिमांशु तिर्की के समर्थन में उतरना क्षेत्र क्रमांक 20 में हिमांशु तिर्की का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। और वहीं जीत ओर अग्रसर हो रही है।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon