बीडीसी प्रत्याशी जनक राठिया ने किया डोर-टू-डोर जनसंपर्क, जनता से मांगा समर्थन! 

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

धरमजयगढ । धरमजयगढ क्षेत्र में आगामी ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल (बीडीसी) चुनाव को लेकर प्रत्याशी जनक राम राठिया ने अपने क्षेत्र में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने मतदाताओं से मुलाकात कर अपने विजन और योजनाओं को साझा किया तथा क्षेत्र के विकास के लिए समर्थन मांगा। 
जनसंपर्क अभियान के दौरान जनक राम राठिया ने स्थानीय समस्याओं को सुना और जनता को भरोसा दिलाया कि यदि वे निर्वाचित होते हैं, तो क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य समाज के हर वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए कार्य करना है। 
अभियान के दौरान उन्हें स्थानीय नागरिकों का अच्छा समर्थन मिला। लोगों ने अपनी समस्याएं साझा कीं और उनके द्वारा किए गए पूर्व कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर उनके समर्थकों ने भी पूरे जोश के साथ प्रचार किया और अधिक से अधिक लोगों को उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की। 
बीडीसी प्रत्याशी जनक राम राठिया ने कहा,”यह चुनाव सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास का चुनाव है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए हमारा समर्थन करें।” 
बीडीसी चुनाव को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। और प्रत्याशी पूरी ताकत के साथ प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है। बहरहाल धरमजयगढ जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 13 में जनक राठिया के बढ़ते कदम, एवं लोकप्रियता से विपक्षी दलों में हलचल मची हुई।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon