बीडीसी पद के लिए क्षेत्र क्रमांक 11 से भाजपा के दो युवा दिग्गज नेता में से हो सकते हैं,प्रत्याशी, पढ़िए पूरी खबर!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

धरमजयगढ। नगरीय निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र में पार्टी से गांव के गलियारों तक हलचल मची हुई है। चाहे कोई भी पद के चुनाव के लिए हो। इसी क्रम में बता दें,बीडीसी चुनाव को लेकर सभी की नज़रे धरमजयगढ़ के क्षेत्र क्रमांक 11 पर टिकी हुई है। जिसमें सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर भाजपा से टिकट मिलेगी तो मिलेगी किसे। वही इन सभी चर्चाओं के बीच अब क्षेत्र क्रमांक 11 से सबसे बड़ी दावेदारी की खबरें निकलकर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शशि पटेल और भाजपा मंडल के महामंत्री शिशुपाल गुप्ता दोनों बीडीसी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। वही दोनों भाजपा के दिग्गज नेताओं में शामिल के कारण लोगों को अब यही लग रहा है। कि पार्टी से इनमें से ही किसी एक युवा नेता को मौका मिलेगा। भारतीय जनता पार्टी की टीम में दोनों युवा नेता शिशु और शशि की अपने में दमदार साथ ही क्षेत्र में और कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त लगाव हैं। वहीं जब 5 साल भाजपा विपक्ष में थी तब दोनों युवा नेताओं ने विपक्ष में होते हुए पार्टी के लिए जी-जान लगाकर कार्य किया वही क्षेत्र लोगों का मानना हैं , कि अगर इन दोनों में से पार्टी किसी भी एक को चुनाव लड़वाती हैं। तो भाजपा निर्विरोध या भारी बहुमत से जीत सकती है। अब वही भाजपा एक राष्ट्रीय पार्टी है, बहरहाल यहां पर भाजपा पार्टी किसको बनायेगा दावेदार, बड़ा सवाल?? लेकिन वहीं दोनों युवा संघर्षशील,कर्मठ, शालिनता व्यवहार, ईमानदार व्यक्तित्व के पार्टी में सक्रिय युवा दिग्गज नेता में पहचान यानी कि किसी से कम नहीं हैं।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon