बिलासपुर में आयोजित राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में धरमजयगढ उर्सुलाईन इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों ने जीता स्वर्ण,रजत और कांस्य पदक!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

बिलासपुर में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में धरमजयगढ़ उर्सुलाईन इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों ने जीता पदक स्वर्ण रजत और कांस्य पदकों से जिला का मान बढ़ाया है,साथ ही नगर के और बच्चों ने भी जीता पदक जिसमें कुल 8 स्वर्ण पदक 12 कांस्य पदक एवं 12 रजत पदक हासिल किए कार्यक्रम को आयोजित किया था । भारत कराते अकैडमी छत्तीसगढ़ के स्टेट हेड खेत्रों महानंद, जितेंद्र सिंह ठाकुर एवं गौरी गुप्ता ने जिसके मुख्य अतिथि रहे। चौकसे ग्रुप कॉलेज की हेड पलक जायसवाल गिरी राज डी रमेश बिलासपुर ओलंपिक संघ के सेक्रेटरी पंकज तिवारी जी एवं अन्य अतिथि कराटे एसोसिएशन का रायगढ़ के अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ठाकुर एवं उर्सुला इन इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्राचार्य सिस्टर अंजिता तिग्गा ने बच्चों को बधाई दी । अमित मंडल ने रायगढ़ जिला को रिप्रेजेंट किया । जिसमें कृषा ठक्कर जीविका मंडल मनजीत मंडल मेघा राठिया शुभी राठिया जीनेए साय अनुज निषाद ईशान लकड़ा स्वर्ण पदक आंचल सृष्टि अंशिका रुचिका दीपशिखा रहीम गौरव आरिज सिद्धार्थ गुलशन शशांक एशल साइन दिव्या कांस्य पदक दीक्षा तुषार त्रिपाठी हर्ष अवनी आरोही कुसुम रोशनी एंजल यश चिन्मय हार्दिक रजत पदक जीत कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon