धरमजयगढ़ के मेंढरमार गांव में एक दर्दनाक घटना घटने की ख़बर सामने आई है,बताया जा रहा है नहाने के बाद ट्यूबवेल बंद करने के दौरान महिला करंट के संपर्क में आ गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।जानकारी के अनुसार मेंढरमार निवासी महिला दुर्गा सिदार आज दोपहर करीब 2 बजे घर के बाड़ी में स्थित कुंएं के पास नहाने गई थी उसके कुछ देर बाद परिजनों को पता लगा कि वह ट्यूबवेल में प्रवाहित करंट वाली किसी तार के चपेट में आ गई है।बाद में जब पता लगा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी यह हृदय विदारक घटना देख परिजन सदमे में आ गए और उसके बाद 112 में डायल कर घटना की सूचना दी गई।इसके अलावा परिजनों द्वारा धरमजयगढ़ थाने में घटना की सूचना दी गई हैं फिलहाल सूचना के मुताबिक आगे की आवश्यक जाँच कार्यवाई जारी है।