बड़ी खबर रायगढ़ जिला के छाल तहसील से आ रही है, जहां पर छग सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले ने बड़ी संख्या ग्रामीण किसान एक जुट होकर वन विभाग को घेराव करने को लेकर, घरघोड़ा चौक से रैली निकाल कर करेंगे घेराव,बढ़ते हाथी के आतंग एवं क्षेत्र में बिना ग्राम सभा के अनुमति से खदान खोलने के विरोध किसान आक्रोश, सरकार के तय फसल मूल्य दर के बराबर मुआवजा और जनहानि में 50 लाख एवं सरकारी नौकरी की मांग कर रहे है। घेराव कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष महेन्द्र सिदार समेत कई समाजिक कार्यकर्ता महिला पुरुष भारी संख्या में मौजूद हैं।