बाल दिवस पर प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास घरघोड़ा में आयोजित किया गया शिविर!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

घरघोडा़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ अध्यक्ष महोदय माननीय जितेंद्र जैन एवं तालुका अध्यक्ष न्यायाधीश अभिषेक शर्मा के मार्गदर्शन में तथा सचिव महोदया श्रीमति अंकिता मुदलियार DLSA रायगढ़ के प्राप्त निर्देशानुसार बाल दिवस के दिन विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। पैरोलीगल वेलेंटियर्श लव कुमार चौहान व बालकृष्ण चौहान द्वारा समाज के कमज़ोर वर्गों, बच्चों , छात्र छात्राओं एवं अशिक्षित लोगों में कानूनी जागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूल कॉलेज , छात्रावास एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में बाल दिवस रूप में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में वेलेंटियर्श द्वारा *बाल दिवस* के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि बाल दिवस हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है, यह दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाता है और नेहरू जी को बच्चों से बहुत प्यार था और उनका मानना था कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं।आज के इस शिविर में बच्चों के अधिकारों के बारे में,शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत बच्चों को मुफ़्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार , बच्चों को पढ़ाई और खेलने के लिए समय का सही इस्तेमाल करना, बच्चों को ‘गुड टच, बैड टच’ के बारे में जानकारी दी गई। बाल दिवस पर बच्चों की मासूमियत, जिज्ञासा, ऊर्जा, और उत्साह का जश्न मनाया जाता है।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon