Nai aawazरायगढ़

बाल दिवस पर धनागर प्राइमरी स्कूल के बच्चों को पुलिस ने शिक्षा और सुरक्षा के प्रति किया जागरूक!

रायगढ़ । शासकीय प्राथमिक शाला धनागर में बाल दिवस के अवसर पर वी क्लब स्माइल द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी रामगोपाल करियारे ने बच्चों को शिक्षा, सुरक्षा और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने उन्हें अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में समझाया और इस प्रकार की घटनाओं से निपटने के लिए उन्हें शोर मचाकर सहायता प्राप्त करने या सुरक्षित स्थान पर भाग जाने की सलाह दी।

एडिशनल एसपी ने बच्चों को खेलकूद और पढ़ाई में संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा दी और मोबाइल गेम्स तथा नशे से दूर रहने का संदेश दिया। इसके अलावा, उन्होंने बच्चों को उनके कानूनी अधिकारों और बच्चों से जुड़े अपराधों के बारे में सरल शब्दों में जानकारी दी।

कार्यक्रम के आयोजक वी क्लब की कोषाध्यक्ष सायना मल्लिक और क्लब मेंबर रानू पटेल ने बताया कि क्लब ने कुछ दिन पहले स्कूल भ्रमण के दौरान टीचर्स से बच्चों के रक्त परीक्षण कराने की बात कही गई थी, जिसके बाद बाल दिवस के मौके पर यह नि:शुल्क रक्त जांच कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूल के करीब 200 बच्चों का नि:शुल्क ब्लड टेस्ट कराया गया है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में वी क्लब स्माइल की प्रेसीडेंट डॉ. सविता साव, कोषाध्यक्ष सायना मल्लिक, सचिव मीनू थवाइथ, क्लब मेंबर रानू पटेल और लायंस क्लब के राजेश अग्रवाल की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button