धरमजयगढ़। नब्बे के दशक में बना हुआ एकमात्र बाल उद्यान जिसका आज अस्तित्व ही नहीं बचा, बाल उद्यान में बस एक झूला का स्टैंड बचा हुआ है।
हम बात कर रहे धरमजयगढ़ नगर पंचायत अंतर्गत नब्बे के दशक में बना बाल उद्यान, जब नगर पंचायत नहीं बना था उससे पहले ही धरमजयगढ़ में बाल उद्यान बनाया गया था पर आज नगरपंचायत तो है पर बाल उद्यान का नामो निशान नहीं है।यह बाल उद्यान नगर पंचायत मुख्यालय से महज सौ मीटर वही नगर पंचायत सीएमओ बंगाल के बगल में स्थित है। पर इतने दुर्भाग्य की बात है कि आजतक इस बाल उद्यान में जिम्मेदारों की नजर नहीं पड़ी जिससे कि नगर में बाल उद्यान का अस्तित्व नहीं नहीं रहा।इस नगर पंचायत में कई सीएमओ, जनप्रतिनिधि आए और गए पर नगर की उद्यान के विकास कार्य में कोई ध्यान नहीं दिया। इससे पहले भी हमारे चैनल में पुष्प वाटिका का खबर चलाया गया था जिसके बाद जिम्मेदारों द्वारा संज्ञान लिया गया अब देखना हैं कि क्या बाल उद्यान को लेकर कोई आगे आता ही की नहीं।