घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है प्राप्त जानकारी अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र अन्तर्गत बाय पास में युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है । सरपंच सहित ग्रामीण का हुजूम लग गया है घटना की सूचना थाना प्रभारी को दे दी गई है । एसडीएम धरमजयगढ़ सिद्धान्त तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी घरघोड़ा टीम के साथ मौके पर पहुँच कर मृतिका की शिनाख्ती सहित जांच कार्यवाही में जुट गई है
ग्राम पंचायत भेंडरा के पास सीमा से लगी बायपास में भेंडरा जाने वाली सड़क में घाँस में लाश को छुपाई गई है । युवती की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष बताई जा रही है मृतिका हरे रंग की कुर्ती और काले रंग की लेगिंस पहने हुए है और गले मे आर्टिफिशियल मंगलसूत्र पैरो में पायल पहने हुई है पुलिस के बताए अनुसार प्रथम दृष्टया युवती को हत्या करने की आशंका जताते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है








