और वहीं आज रविवार को धर्मजयगढ़ के बाकारूमा में राम भक्तों द्वारा एक भव्य श्री कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें रामभक्तों ने कीर्तन करते हुए,बाजे गाजे के साथ धूमधाम से पूरे गांव में सभी घरों में दीपों से सजा हुआ,आंगनों में रंगोलीयां बनाकर एवं फुलमाला के साथ अक्षत कलश यात्रा का स्वागत किया।
अक्षत कलश यात्रा का शुभारंभ बाकारूमा ऊपरपारा के शिव मंदिर से यात्राएं बस्ती से होते हुए, नीचेपारा स्थित प्राचीन शिव मंदिर से होकर गली मोहल्ले होते हुए,बाकारुमा नीचेपारा पहुंचकर समाप्त हुई, यात्रा में माता बहनों ने बड़ी संख्या में भागीदारी करते हुए,पूरे वातावरण को राममय बना दिया। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के जयघोष करते हुए, श्री रामलला की होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा पर प्रसन्नता व्यक्त की ।बाकारूमा निवासी मनीष राठिया ने बताया, कि 22 जनवरी को लेकर सभी भक्तों में अत्याधिक उत्साह है, सभी के द्वारा बड़े हर्ष और उल्लास के साथ इस निमंत्रण को स्वीकार किया जा रहा है। अक्षत कलश यात्रा कलश यात्रा में भाजपा युवा नेता मनीष कुमार राठिया केे नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अक्षत कलश यात्रा में भाजपा युवा नेता मनीष राठिया, जिला मंत्री लीनव राठिया, भानु प्रताप राठिया, कमला राठिया, धीरेन्द्र कुमार राठिया, सहदेव दास सहित ग्रामवासी भारी संख्या उपस्थित रहे। इस अक्षत कलश यात्रा में घर घर भ्रमण कर लोगों को अक्षत व प्रत्रक बांटे गए।