बाकारूमा में ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, खिलाड़ियों में रहा उत्साह का माहौल!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

धरमजयगढ/ नई आवाज- बाकारूमा अंचल में क्रिकेट का जुनून किसी से छिपा नही है। शायद ही ऐसा कोई गांव हो जहां छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक क्रिकेट के दीवाने न हों..! हर गली मोहल्ले में बैट-बाल लेकर युवा भविष्य मे जिले राज्य या देश स्तर पर खेलने के सपने संजोए रहते हैं, क्रिकेट एक ऐसा ही खेल है। जिसे अब शहर स्तर के अलावा ग्रामीण स्तर पर भी शिरोधार्य किया गया है।धरमजयगढ शहर से लगे ग्राम बाकारूमा में ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसका समापन भाजपा युवा नेता मनीष कुमार राठिया के सानिध्य में समापन समारोह किया गया। वहीं मनीष राठिया ने खेल के प्रति युवाओं को प्रेरित किया है।मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम के सरपंच उपसरपंच,पंचगण एवमं समस्त ग्रामवासी की सहभागिता रहेगी।कार्यक्रम का भाजपा युवा नेता मनीष राठिया ने संचालन भी किया। वहीं खिलाड़ियों में खेल के प्रति बहुत ही उत्साहित रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बाकारूमा के टीम एवं द्वितीय स्थान डुड़ूंगजोर ने हासिल किया।इस मौके पर भाजपा युवा नेता मनीष राठिया, ग्राम के सरपंच सचिव, उपसरपंच,पंचगण, एवं ग्रामीणों की भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon