Nai aawazधरमजयगढधर्म संस्कृति

बाकारुमा में आयोजित भंडारे में शिव भक्तों का उमड़ा भीड़!

धरमजयगढ/नई आवाज- धरमजयगढ क्षेत्र के बाकारूमा गांव में भाजपा युवा नेता मनीष कुमार राठिया के नेतृत्व में बाकारूमा युवा संगठन बोल बम कांवड़िया की तरफ से भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सुबह छः बजे से प्रसाद वितरण का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर रात तक चला। डीजे की धुन पर कांवड़िये जयकारे लगाते हुए भक्ति से सराबोर दिखे।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किलकिला बाबा भोलेनाथ शिव शंकर मंदिर में जलाभिषेक कर वापस लौटे बाकारूमा के कांवड़ियों ने विशाल भंडारे का आयोजन किया। दूरदराज के श्रद्धालुओं ने प्रसाद के रूप में पूड़ी-सब्जी और बूंदी ग्रहण किया। अव्यवस्था ना हो इसके लिए दस स्थानों पर प्रसाद वितरण के लिए स्टाल लगाए गए। प्रसाद वितरण स्थल के मुख्य द्वार पर कांवड़ियों का आना जाना आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा।

वहीं आपको बता दें, भाजपा युवा नेता मनीष कुमार राठिया का कार्यशैली क्षेत्रों में किसी छिपी नहीं है, उन्होंने इस भंडारे में शिव भक्तों का सम्मान करते हुए,खुद शिव के शिव भक्ति में सारोबोर भंडारे आयोजन में प्लेट धोते हुए नजर आए। वहीं भंडारे आयोजन स्थल में कांवड़ियों ने हर-हर महादेव और बोल बम के नारे से एक दूसरे में जोश भर रहे थे।कार्यक्रम का संचालन शिव भक्त मनीष राठिया ने किया। वहीं भक्त मनीष कुमार राठिया ने बताया कि भण्डारे में क्षेत्र के कई गांवों और दूर दराज के कांवड़िया ने प्रसाद ग्रहण किया। भण्डारे को सफल बनाने में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे युवा साथियों एवं क्षेत्र वासियों का भरपूर सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button