Nai aawazधरमजयगढधर्म संस्कृति
बाकारुमा में आयोजित भंडारे में शिव भक्तों का उमड़ा भीड़!


धरमजयगढ/नई आवाज- धरमजयगढ क्षेत्र के बाकारूमा गांव में भाजपा युवा नेता मनीष कुमार राठिया के नेतृत्व में बाकारूमा युवा संगठन बोल बम कांवड़िया की तरफ से भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सुबह छः बजे से प्रसाद वितरण का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर रात तक चला। डीजे की धुन पर कांवड़िये जयकारे लगाते हुए भक्ति से सराबोर दिखे।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किलकिला बाबा भोलेनाथ शिव शंकर मंदिर में जलाभिषेक कर वापस लौटे बाकारूमा के कांवड़ियों ने विशाल भंडारे का आयोजन किया। दूरदराज के श्रद्धालुओं ने प्रसाद के रूप में पूड़ी-सब्जी और बूंदी ग्रहण किया। अव्यवस्था ना हो इसके लिए दस स्थानों पर प्रसाद वितरण के लिए स्टाल लगाए गए। प्रसाद वितरण स्थल के मुख्य द्वार पर कांवड़ियों का आना जाना आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा।
