
बड़ी खबर खरसिया से चोढा चोक के पास से बड़ी दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमे दो बाइक की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गया। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी की बाइक सवार दूर छिटक गया और तेज गति से ट्रक के चक्के के निचे घुस गया। जिससे युवक की मौके पर सर कट गया और मौके पर मौत हो गई । घटना की सुचना मिलते ही खरसिया थाना पुलिस पहुंची आरक्षक बिशॉप सिंह ने तत्काल टीम के साथ मिल कर अन्य दो घायल लोगों को अस्पताल भेजा है पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।








