बाईक और स्कूटी में भिड़ंत, दोनों चालक की हालत गंभीर,पहुंचे अस्पताल!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

घरघोडा़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र में जबरदस्त सडक हादसा होने कि जानकारी मिली है। जिसमें बाईक और स्कूटी में आमने सामने भिड़ंत हो गई है।प्राप्त जानकारी अनुसार स्कूटी में सवार प्रदीप माली पिता प्रशांत माली उम्र 19 वर्ष निवासी उड़ीसा और बाईक में सवार अनुज उम्र 30 वर्ष निवासी बरमुड़ा का घरघोड़ा रायगढ़ रोड में आईटआई के समाने दोनों गाडी आपस में जबरदस्त तरीके से भिड़े है भिड़ंत कि आवाज इतनी तेज थी कि सडक पर चलने वालों में अफरा तफरी का माहौल बन गया था। घरघोड़ा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों घायलों को घरघोड़ा हॉस्पिटल पंहुचा दिया है। बताये अनुसार जिसमे बाईक में सवार अनुज उम्र 30 वर्ष निवासी देवगढ़ आश्रित ग्राम बरमुड़ा को सिर में गंभीर चोट आने के कारण सिर से खून लगातार बह रहा है कि स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon