BREKING NEWSNai aawaz

बाईक और कार में जबरदस्त भिड़ंत मौके पर बाईक सवार की मौत!

धरमजयगढ/नई आवाज- धरमजयगढ़ छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघिझाप पुल के पास मुख्यमार्ग में कार और बाईक में हुई जोरदार टक्कर मौके पर बाईक चालक विनय सिंह की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं पीछे बैठे संतोष साहू की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

आपको बता दें,एसईसीएल कर्मी कार सवार नवापारा कालोनी से ड्यूटी करने जामपाली खदान जा रहा था तभी सिंघीझाप यात्री प्रतीक्षालय के आगे पुल के पास कार अनबलेंस होकर पुल से टकरा गई!वहीं बरोद खदान से ड्यूटी कर घर आ रहे बाईक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही बाईक चालक विनय सिंह की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं बाईक में पीछे बैठे संतोष साहू घायल हो गया। हालांकि बाद में संतोष साहू द्वारा फोन के माध्यम से अपने साथियों को घटना की जानकारी दि गई वहीं कार सवार,शिवशंकर और नागेंद्र राठिया को भी काफी चोट आई है।
इधर घटना की जानकारी होते है तत्काल एसईसीएल के स्टाफ, एसईसीएल डाक्टर रजक एंबुलेंस के साथ और छाल थाना स्टाफ मौके के लिए रवाना हो गए और घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से एसईसीएल हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार कराकर सभी को बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ के जिंदल हॉस्पिटल भेजा गया है जिसमे दो घायल व्यक्तियों की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है।
उधर घटना को लेकर पुलिस आगे की आवश्यक कार्यवाई में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button