घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेंगालबहारी रोड में बाइक सवार दो लोगों की मौत होने की घटना सामने आई है।जानकारी अनुसार घरघोड़ा के रेंगालबहारी वार्ड नंबर 14 अटल आवास के पास 11 केवी की तार टूट कर गिर गया था जिसके चपेट मे आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है। बताये अनुसार बाईक सवार दोनों के व्यक्तियों शव जले पाए गए है प्रथम दृस्टिया दोनों व्यक्तियों के शव के पास 11 केवी के तार झूलते पाया गया व शव जले होने के कारण करेंट मे जलने से मौत का कारण होने की आशंका जताई जा रही है, घरघोड़ा पुलिस शव को घरघोड़ा हॉस्पिटल पंहुचा कर शव पंचनामा कर आगे की कार्यवाही मे जुट गई है।11 केवी करेंट की चपेट मे आने से 2 बाइक सवार की मौत ,मृतक – टेकलाल यादव पिता शौकी उम्र 36 बरकसपाली व हरी नारायण पिता गोविन्द नारायण उम्र 32 वर्ष बरकसपाली बैंक से अपना निजी कार्य कर वापस जा रहे थे।घरघोड़ा थाना क्षेत्र मे रेंगालबाहरी व बरकसपाली सिवाना के पास घटना घटित हुई है.
Back to top button