road accident :घरघोडा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01 कसैया डीपा के पास धरमजयगढ़ रोड की तरफ से आ रही ट्रक से मोटरसाइकिल आमने सामने हुई जबरजस्त भिड़ंत हुई। ठोकर इतनी जोर की थी कि बाईक सवार दोनों की मौक़े पर मौत हो गई । मृतक का नाम देवा राम चौहान उम्र 18 वर्ष करम सिंह उम्र 21 वर्ष दोनों निवासी घरघोडा के कसैया डीपा पारा के रहने वाले है , घरघोड़ा थाना प्रभारी शरद चन्द्रा को सूचना मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुँच के स्थिति को नियंत्रित किया । शव का पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर करते हए शव को पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल भेज दिया है पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना में खड़ी कर दिया है घरघोड़ा पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।
Back to top button