Nai aawazधरमजयगढ

बलपेदा गांव के महिलाएं पहुंची थाने,शराब बंदी को लेकर थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन!

धरमजयगढ़ /नई आवाज – गांवों-कस्बों आजकल लोग नशा से आदी हो गए हैं, शराब की अवैध बिक्री को लेकर जनजीवन प्रभावित हो रहा है। गांव के नौजवान नशे के आदी हो गए हैं। गांव के पुरुषों द्वारा भी दिनरात शराब पीकर लड़ाई झगड़े गाली-गलौज की जाती है।

इसी के खास मद्देनजर आज धरमजयगढ़ क्षेत्र के ग्राम बलपेदा निवासी ग्रामीण महिलाएँ थाना प्रभारी से सहयोग की अपेक्षा लिए मुलाकात करने पहुंचे,और गांव में फैली नशे की आपबीती से अवगत कराया महिलाएं अपनो और स्वच्छ स्वस्थ्य समाज के प्रति कितने संजीदा हैं ।

यह इस मामले से स्पष्ठ है, लगता है गांव को नशा मुक्त बनाने महिलाएं बीड़ा उठा ली हैं।इसी क्रम में ग्रामीण महिलाओं का कहना है पूरा गांव आज क्या बड़े क्या छोटे सभी नशे के आगोस में हैं शराब के नशे में हर दिन किसी न किसी घर मे लड़ाई झगड़ा हो रहा हैं स्वास्थ्य बिगड़ रहा है कम उम्र के लोग भी नशा करने लगे है ऐसे में गांव का क्या होगा गांव के लोगों का भविष्य क्या होगा? इन्ही ज्वलंत गंभीर सवालों को दूर करने गांव की महिलाएं एकजुट होकर धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम से मुलाकात किए और एक ज्ञापन के माध्यम से गांव को नशामुक्त बनाने में सहयोग की अपेक्षा जाहिर किए हैं।बता दें,वहीं नवपदस्थ थाना प्रभारी कमला पुसाम ने भी इस गंभीर मसले पर सहस सहयोग की बात करते हुए हरसंभव सहयोग का आवाश्वासन दिये हैं ,गांव से आईं महिलाओं के भरोसे को साथ लेते हुए थाना प्रभारी ने कहा गांव की नशा मुक्ति अभियान में हमारी पूरी टीम का सम्पूर्ण सहयोग है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button