गणपति प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा,युवक की मौत…गाँव मे मातम का माहौल!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

रायगढ़ जिले के कुड़ुमकेला गांव से गणेश विसर्जन के दौरान एक दुखद घटना घटित होने की ख़बर है शोक से भरे इस घटना से क्षेत्र में मातम फैला हुआ है।।दर असल यह दुखद घटना बीते कल शाम की बताई जा रही है। जहाँ कुडूमकेला गांव में कल शाम को बड़े ही धूमधाम से गणपति जी को विदाई दिया जा रहा था जिसमे गांव के बूढ़े बच्चे जवान सभी शामिल थे बप्पा की विदाई कुड़ुमकेला के निकट तालाब में विसर्जन के रूप में किया गया उसी दौरान वहीं के रहने वाले अमित दास महंत पिता खुलन दास महंत उम्र करीब 21वर्ष तालाब के गहरे पानी मे चला गया और फिर वह नजर नही आया जिसकी जानकारी कुछ देर बाद वहीं के मौजूद कुछ बच्चों द्वरा दी गई जिन्होंने शायद युवक को पानी मे देखा था जिसके बाद तलाशने निकालने में ग्रामीण व परिजन जी जान लगा दिए लेकिंन रात होने की वजह से उसे खोजने में असफल रहे सुबह हुई तो बच्चों के बताए लोकेशन के अनुरूप खोजा गया तो काफी खोजबीन के बाद तालाब के गहरे तल में अमित का शव मिला जिसे लोगों की मदद से तालाब से बाहर निकाला गया। फिलहाल घटना की सूचना संबंधित थाने में दे दी गई है लिहाजा पुलिस आगे की आवश्यक कार्यवाई में जुट गई है।बहरहाल इस दुखद से घटना से अमित के परिजन समेत पूरे गांव में शोक की लहर है।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon