लैलूंगा/नई आवाज – लैलूंगा क्षेत्र के ग्राम बनेकेला में चैत नवरात्र के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया गया ,और पूजा पाठ करके मां दुर्गा की आराधना की गई ।और गांव वालो के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई और मां की पूजा अर्चना की गई और गांव के माता बहनों द्वारा कलश यात्रा में बड़ी संख्या में भाग लिया गया और बड़े ही उत्साह पूर्वक मां का किया गया।
पूजा हर रोज गांव वालो के द्वारा की जाएगी मां के नौ स्व रूपो की पूजा। प्रथम दिवस से ही मेले एवं भंडारा कि व्योस्था ग्रामवशियों द्वारा,और अनेकों समानों से सजा है बनेकेला गांव माँ कि पृष्ठ भूमि में जो कि पाँच दिनों तक लगातार लगेगा, जिसमें लगातार पुजन अराधना किए जायेंगे।इस मौके पर सकैंडो़ की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।