Nai aawazखेलरायगढ़लैलुंगा

बनेकेला गांव में एक दिवसीय कब्बड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम का हुआ समापन, जामटोली के खिलाड़ी रहे प्रथम विजेता!

लैलूंगा/रायगढ़ – रायगढ़ जिले के विकासखंड लैलूंगा अंतर्गत ग्राम पंचायत केराबाहर के बनेकेला गांव में एकदिवसीय ओपन चैलेंज कबड्डी प्रतियोगिता का शानदार समापन किया गया।


आपको बता दें ,इस एक दिवसीय कब्बड्डी खेल प्रतियोगिता में खेल कार्यक्रम उद्घाटन समारोह सुबह के 9:00 बजे से प्रारंभ की गई थी। मुख्य अतिथि जदूमणी राठिया (सरपंच) लक्ष्मण पटेल राम भजन पटेल एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थिति में हुई। जिसमें खेल की शुरुआत बड़ी ही शानदार तरीके से हुआ। प्रतियोगिता के संचालन कर्ता रामचरण पटेल (रोजगार सचिव) हलदर पटेल (पंचायत सचिव)फकीर चंद पैंकरा(फॉरेस्ट गार्ड) द्वारा खेल के अंतिम चरण तक शानदार तरीके से संचालन किया गया। कबड्डी के खेल प्रेमी विभिन्न क्षेत्रों से कई टीमों ने अपना खेल बेहतरीन तरीके से प्रदर्शन किया।
जिसमें धमाकेदार प्रथम विजेता पुरस्कार- 7001/-₹ जामटोली के जांबाज खिलाड़ियों ने प्राप्त किया, द्वितीय पुरस्कार – 4001/-₹ मुकडेगा के धुरंधर खिलाड़ियों को दिया गया। और वहीं तृतीय पुरस्कार -2001/- ₹ बनेकेला गांव के ही खिलाड़ी बंधुओं ने हासिल किया।
कार्यक्रम में जदूमणी राठिया सरपंच, लक्ष्मण पटेल, राम भजन पटेल, शोभाराम पटेल, डमरूधर पैंकरा, मुक्तेश्वर पैंकरा, रामसागर राठिया, रामचरण पटेल, हलदर पटेल, फकीरचंद पैंकरा सहित ग्रामवासी एवं क्षेत्र के खेल प्रेमी दर्शक भारी संख्या में उपस्थिति रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button