Nai aawazरायगढ़

फॉलोअप/ शासन के स्थानांतरण आदेशों की जिले में अधिकारी खुलेआम उड़ा रहे धज्जियां!

रायगढ़/ जिले में राज्य शासन के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है, जिसका जीता जागता उदाहरण इन दिनों घरघोड़ा राजस्व विभाग में देखने को मिल रहा है।

जबकि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने आईएस, आईपीएस, रैंक के उच्च अधिकारियों के साथ राज्य शासन स्तर के कई अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला किया है। राज्य शासन द्वारा ट्रांसफर आदेश के परिपालन कराने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से 9 मार्च 24 को पुनः संभागायुक्त को आदेश जारी किया गया है, जिसमें पूर्व में जारी स्थानांतरण आदेशों के अनुपालन हेतु स्थानांतरित समस्त राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को नवीन पदस्थापना मे कार्यभार ग्रहण करने हेतु दिनांक 04.03.2024 को एकपक्षीय कार्यमुक्त करते हुए दिनांक 05.03.2024 तक अनिवार्य रूप से कार्यभार ग्रहण करने आदेशित किया गया है।

वही जारी किए दूसरे आदेश में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि शासना देश के अनुपालन में स्थानांतरित राप्रसे के ऐसे कितने अधिकारी है जो आज दिनांक तक नवीन पदस्थापना में कार्यभार ग्रहण नहीं किए है की जिलावार सूची (नाम एवं पदनाम सहित) अनुशासनात्क कार्यवाही किए जाने हेतु प्रस्ताव दिनांक 10.03.2024 समय अपरान्हः 04:00 बजे तक अनिवार्य रूप से विभाग ने जानकारी मांगी है।कलेक्टर और संभागायुक्त को आदेश के बावजूद आखिर क्यों रिलीव नही हो रहे उच्च अधिकारी….?बहरहाल शासन द्वारा 2 आदेश जारी करने के बाद भी रायगढ़ जिले में आदेश का पालन नही किया जाना अनेक सवालों को जन्म देता है कि कौन और किसका आदेश बड़ा है? क्या शासन का आदेश से बड़ा है जिले में पदस्थ अधिकारी ?…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button