Cg newsNai aawazरायगढ़

फील्ड में दिखनी चाहिए चाक-चौबंद कानून व्यवस्था-कलेक्टर गोयल

रायगढ़/नई आवाज – 12 जनवरी 2024/ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कानून व्यवस्था के संबंध में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। इस दौरान एसएसपी सदानंद कुमार उपस्थित रहे। कलेक्टर गोयल ने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखना हमारी पहली प्राथमिकता है, इसे ध्यान में रखते हुए अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें, फील्ड पर कानून व्यवस्था चाक चौबंद होनी चाहिए। उन्होंने असामाजिक तत्वों की सूची तैयार करने एवं उन पर निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपराधिक गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फील्ड में कार्य दिखना चाहिए। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समन्वित तरीके से सभी अधिकारी कार्य करेंगे। कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए अवैध रेत उत्खनन, अवैध शराब के मामलों में संलिप्तता वाले लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिले में अवैध महुआ शराब के परिवहन, भंडारण पर लगातार कार्यवाही जारी रखने के निर्देश आबकारी अधिकारी को दिए।पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने कहा कि पुलिस और प्रशासन की टीम के बीच परस्पर समन्वय के साथ सूचना का आदान-प्रदान होना चाहिए। किसी भी क्षेत्र में कोई घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल साझा करते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट और थाना-चौकी प्रभारी नियमानुसार कार्यवाही करेंगे। उन्होंने अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेट्रोलिंग सघन करने के साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जरूरत है। ऐसे अपराधी जो पहले से चिन्हांकित है उनके ऊपर एसडीओपी एवं थाना प्रभारी कड़ी नजर रखेंगे एवं कानून व्यवस्था में बाधा पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।बैठक में अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, आईपीएस आकाश श्रीमाल, संयुक्त कलेक्टर डी.आर.रात्रे, समस्त एसडीएम एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button