धरमजयगढ। बड़ी खबर धरमजयगढ़ वनमंड़ल से आ रही है, जहां पर एक विशालकाय हाथी की शव मिलने से वनविभाग में हड़कंप मच गया है। और वहीं देखने वालों के जहन में तरह तरह के सवाल,यानी करंट लगने की बात भी कही जा रही है, फिलहाल वनविभाग की टीम पहुंचकर आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।
Back to top button