फिर पहुंचे हाथियों का महादल, क्षेत्र में दहशत का माहौल!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

धरमजयगढ़। बड़ी खबर धरमजयगढ़ वन मंडल के लैलूंगा रेंज से आ रही है, जहां पर हाथी का एक महादल देखने को मिला है,यह सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई पड़ रहा है कि हाथी का एक महादल चहल कदमी करते, पानी में नहाते हुए दिखाई दे रहे हैं, हाथी का यह महादल लैलूंगा रेंज के आमापाली जंगल का बताया जा रहा है।

वहीं ग्रामीण किसानों को जान माल की चिंता सता रही है क्योंकि ग्रामीणों के खेत में फसल लगे हुए हैं, जिससे हाथी द्वारा नुकसान पहुंचा रहे हैं,और वहीं लगातार हाथियों द्वारा लोगों की जान का भी खतरा बना हुआ है। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon