Nai aawazधरमजयगढ

प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय बाकारूमा में मनाया गया,शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम!

धरमजयगढ /नई आवाज – आज पूरे प्रदेश भर के सभी स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।इसी क्रम में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शासकीय के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय बाकारूमा में शैक्षिक सत्र 2024-25 का कक्षा पहली एवं आठवीं तक के छात्र-छात्राओं का जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्मान कर प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर शासन की नियमानुसार और गाइडलाइन का पालन करते हुए सर्वप्रथम छात्राओं द्वारा राष्ट्रगीत व राष्ट्रगान की प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा युवा नेता मनीष राठिया एवं अतिथियों के स्वागत कर छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत गाया। इसके पश्चात युवा नेता मनीष कुमार राठिया ने नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का तिलक वंदन, मुंह मीठाकर गणवेश और पुस्तक देकर सम्मान किया गया। साथ में स्कूल परिसर में पौधरोपण भी किया गया। वहीं आगे मनीष राठिया ने छात्र छात्राओं को शुभकामना देते हुए, कहा शिक्षित व्यक्ति ही परिवार, समाज व देश को उन्नति की ओर ले जा सकता है। इसलिए प्रत्येक बच्चे का शिक्षित होना आवश्यक है।लक्ष्य बनाकर पढ़ने, नियमित रूप से विद्यालय आने और अपने शिक्षक, माता पिता के प्रति आदर भाव रखने की बात कही।
वहीं बाकारुमा के जनप्रतिनिधियों द्वारा नेवता भोज का आयोजन किया गया है।

शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा युवा नेता मनीष कुमार राठिया एवं भानुप्रताप राठिया मंडल उपाधयक्ष, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मनमोहन सिंह राठिया, संरपच हेतराम राठिया, उप संरपच अमबिका राठिया, नरेंद्र कुमार सारथी, दीपक चौहान, जगदीश राठिया सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक कर्मचारी एवं छात्राओं सहित पालकगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button