Nai aawazधरमजयगढ

प्रशासन को अतिक्रमणकारियों ने किया गुमराह… तो प्रशासन भी दिखाई तेवर…. पहुंचे पुलिस बल…..पढि़ए पुरी खबर!

धरमजयगढ़ /नई आवाज – शासकीय अस्पताल से लगी रोड की भूमि पर कब्जा करने का एक मामला सामने आया है जिसमे मुल्लेवासियो की शिकायत पर एसडीएम धरमजयगढ़ ने तत्काल कार्य पर रोक लगा दिया लेकिन इसके बाद अतिक्रमणकारियों ने एसडीएम कार्यालय धरमजयगढ़ में अतिक्रमणकारियों ने शिकायतकर्ता से समझौता होने का एक फर्जी आवेदन देकर स्थगन आदेश निरस्त करने की मांग की और फिर से निर्माण कार्य शुरू करा दिया वहीं जब इस बात की भनक लोगो को हुई तो इसकी शिकायत पुन धरमजयगढ़ एसडीएम से की गई जिसमे एसडीएम ने तत्काल दोबारा स्थगन आदेश जारी किया और पुलिस बल भेजकर निर्माण कार्य रुकवाया।


यह पूरा मामला दरअसल बायसी कालोनी का है जहां दिनेश हलदार पिता स्व दिलीप हलदार के द्वारा शासकीय अस्पताल से लगी रोड की भूमि खसरा नंबर 110 में अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान/मकान का निर्माण कराया जा रहा था जिसे लेकर शिकायतकर्ताओ द्वारा धरमजयगढ़ एसडीएम को 27 फरवरी को ज्ञापन सौंपते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की गई थी वहीं मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने तत्काल स्थगन आदेश जारी कर दिया जिसके दो दिन बाद 29 फरवरी को सुबीर विश्वास,काजल विश्वास और सुरजीत सरकार के द्वारा एक आवेदन तैयार कर एसडीएम कार्यालय में शिकायतकर्ता से समझौता होने का हवाला देते हुए स्थगन आदेश निरस्त करने की मांग की गई.और निर्माण कार्य फिर से शुरू कर दिया गया
वहीं जब इस बात की जानकारी शिकायतकर्ताओं को हुई तो शिकायतकर्ता एसडीएम के पास पहुंचे और झूठे आवेदन की बात कहते हुए फिर से स्थगन आदेश की मांग किए जिस पर एसडीएम डिगेश पटेल ने तत्काल स्थगन आदेश जारी कर पुलिस बल को मौके पर भेजा और निर्माण कार्य को रूकवाया

इस पूरे मामले में एक बात जो सामने आई वो ये की स्थगन आदेश निरस्त करने के लिए अतिक्रमण कारियो ने जो रास्ता अपनाया वो अपराध की श्रेणी में आता है प्रशासन को झूठा आवेदन देकर अतिक्रमणकारियों ने बताना चाहा की शिकायतकर्ता और अतिक्रमणकारी के बीच समझौता हो गया है जबकि ऐसा कुछ भी नही हुआ था ऐसे में अतिक्रमण करने वाले ऐसे कार्यों का भी सहारा लेने से पीछे नहीं हटते जो अपराध की श्रेणी में आता हो.हालाकि इस मामले में फिलहाल स्थानीय प्रशासन ने स्थगन आदेश जारी कर दिया है अब देखना यह है कि प्रशासन को गुमराह करने का जो तरीका अपनाया गया था उस पर स्थानीय प्रशासन क्या कार्यवाही करती है।।

धरमजयगढ़ के बायसी कालोनी में इन दिनों अतिक्रमण जोरो पर है,जिसमे बायसी रोड, दुर्गा ग्राउंड के पास बोर के बगल से प्राथमिक शाला जाने का रोड,दुर्गा मंदिर के पीछे से गांव जाने का रोड,और अस्पताल के बगल के रोड में हुए अतिक्रमण की शिकायत जिला कलेक्टर और राज्य सरकार को ग्रामीणों ने किया है,आपको बता दे की शिकायत में यह उल्लेख किया गया कि उक्त रोड आबादी प्लाट खसरा नम्बर 110 में आता है,सभी गली के मुहाना भारी चौड़ाई था,परंतु अतिक्रमण कर सभी गली का चौड़ाई बिल्कुल कम कर दिया,सभी गलियों के अतिक्रमण को हटाने की मांग जिला कलेक्टर और राज्य सरकार से ग्रमीणों ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button