प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2023, के तहत 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

रायगढ़ – प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना-2023 के अंतर्गत 10 दिसम्बर 2023 तक विशेष अभियान का आयोजन किया जाएगा। योजना में भारत शासन के नियमानुसार निर्धारित पात्रता मापदण्ड में आने वाले सभी पात्र हितग्राहियों का सर्वेक्षण किया जाएगा। इसके तहत पात्र परिवारों में प्रथम बच्चे के जन्म पर दो किश्तों में राशि 5 हजार रूपए तथा द्वितीय बालिका संतान होने पर एकमुश्त राशि 6 हजार रूपए दिए जाने का प्रावधान है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना निर्धारित तिथि तक विशेष पंजीयन अभियान के दौरान हितग्राहियों का पंजीयन, प्रकरणों का सत्यापन, प्रकरण का पेमेंट अप्रुवल, प्रकरणों का पेमेंट जनरेशन, शून्य पंजीयन आंगनबाड़ी केन्द्रों में पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर पंजीयन करना तथा हितग्राहियों के आधार से बैंक खाता लिंक कराने का कार्य किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी परियोजना अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों द्वारा किया जाएगा।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon