लैलूंगा/नई आवाज (हीरालाल राठिया)- सुदूरवर्ती गांव विहड़ पहाड़ी छत्तीसगढ़ सीमा का आखरी छोर उड़ीसा सीमा से में बसा,रायगढ़ जिले के विकासखंड लैलूंगा के लमडांड के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल के 12वीं वाणिज्य संकाय की छात्रा प्रथा अग्रवाल ने 91% लाकर स्कूल एवं क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इनके पिता दिलीप अग्रवाल ग्राम पोतेबिरनी में निवासरत प्रथा अग्रवाल ने बिना कोचिंग के खुद के मेहनत से 91%प्रतिशत लाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल के साथ ,साथ पुरे क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाया है , जिससे पुरे क्षेत्रवासियों की एवं हमारी नई आवाज न्यूज चैनल टीम की ओर से उनके उज्जवल भविष्य का कामना करती है।