धरमजयगढ़ – काफी लम्बे समय के बाद छात्र संघ ने स्कूल मार्ग पर भारी वाहन प्रतिबंध लगाने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन सौपने के महज 2 घंटे बाद आदेश भी जारी हो गया।
हम बात कर रहे हैं,धरमजयगढ़ छात्र संघठन की जिन्होंने पोस्ट ऑफिस मार्ग पर स्कूल के समय सुबह 8 बजे से शाम 4:30 बजे तक छोटी बड़ी चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध हेतु आज करीब 2 बजे ज्ञापन सौपा। आवेदन में स्पष्ट लिखा था कि स्कूल के समय में भारी वाहन के आवागमन से स्कूल के छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।और सुरक्षा की दृष्टि से भी यह आवश्यक था। आवेदन को एसडीएम डिगेश पटेल गंभीरता से लेते हुए,महज 2 घंटे के अंदर आदेश थाना धरमजयगढ़ और मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत धरमजयगढ़ को स्कूल के समय तक बेरिकेटिंग और भारी वाहन पर प्रतिबंध हेतु आदेशित किया। पोस्ट ऑफिस मार्ग पर भारी वाहन चलती हैं और उसी मार्ग पर स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है,जहाँ विद्यार्थी विद्या अर्जन हेतु जाते है। और उनकी सुरक्षा शासन प्रशासन और हम सबकी जिम्मेदारी हैं। छात्र संघठन के इस कार्य की नगर की जनता काफी तारीफ कर रही है।