Cg newsNai aawazक्राईम न्यूजरायगढ़

पूंजीपथरा के सरायपाली में महीनो से चल रहा जुआ प्रशासन कोई खबर नही!

रायगढ़/नई आवाज :- पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के सरायपाली के जंगलों में बीते कुछ महीनों से खुलेआम जुआ का खेल खेला जा रहा है, लोगों से मिली जानकारी अनुसार 40 से 50 लोग साथ ही फायनेंसर (ब्याजी चलाने वाले) जो की रायगढ़ से जुआरियो को जंगल में लाखो रुपए फाइनेंस करने आता है वो भी शामिल है। जुआ, शराब, सट्टा सहित गांव में पनपने वाले संगठित अपराध पर पुलिस शिकंजा कसने की दावा करती रहती है, लेकिन पुलिस के दावे की पोल इन दिनों पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के सरायपाली बाजार के पीछे, रायगढ़ इस्पात के पीछे, बिजली स्टेशन के पीछे जंगलों में जगह बदल बदल कर खेलाया जा रहा जुआ का यह खेल पोल-खोल रही है। जहाँ जंगलों में जमीन पर त्रिपाल बिछाकर गोला बनाए लोग जुआ खेलते हैं। जो कि जिले के साथ बाहरी जिले से भी 52 परियों के प्रेमी आकर अपना दाव लगाकर किस्मत आजमा रहे हैं।*जुआरियो की सुविधओं का रखा जाता है ख्याल*जुआ प्रमियों के लिए जंगल मे होटलों जैसे सुविधा उपलब्ध कराया जाता है ताकि उन्हें किसी तरह की कोई असुविधा महसू न हो बिसलेरी पानी से लेकर पाउच सिगरेट,स्पेशल वेरायटी का शराब के साथ चाय नास्ता चखना आदि मार्केट दाम से अधिक मूल्य में यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। इतना सब होने के बाद भी पुलिस को उक्त जगह के बारे में जानकारी का न होना अपने मे एक सवाल लिए साबित हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button