एसपी के दिशानिर्देश एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के सुपरविजन में थाना प्रभारी अमित तिवारी ने की बड़ी कार्यवाही!
धरमजयगढ/नई आवाज – एक बड़ी क्राईम खबर धरमजयगढ से आ रही है, जहां ग्रामीणों द्वारा गौ हत्या करने एवं गौ मांस खाने का मामला सामने आया है।पुरा मामला धरमजयगढ थाना क्षेत्र के ग्राम पोरिया का हैं, जहां पर गांव के 6 लोगों ने घटना को अंजाम दिया है।

आपको बता दें, गांव के ही ग्रामीणों ने कृष्णा यादव, मुनेश्वर यादव, दिलीप यादव धरमजयगढ थाने में शिकायत दर्ज कराये थे, कि तीनों ने 15 फरवरी की रात 8 बजे पोरिया गांव के मोहल्ला मुड़लब्दापारा घुमने गये थे। इसी दरम्यान उन्होने कुलदीप तिग्गा के घर के पीछे कुछ काटने की आवाजें सुनी,जिसे सुनकर तीनों ने घर के पीछे गये, और उन्होंने वहां देखा कि टार्च के रोशनी लगाकर गौ मांस काट रहे थे।काटने वाले में अजित तिर्की, परशुराम टोप्पो, रंजीत तिग्गा,चैतन पन्ना,निकोलस तिर्की, और डिलाराम टोप्पो के रूप पहचान कर उनके पास में तीनों जैसे ही पहुंचे, वैसे ही देखते भाग खड़े हुए।
उन्होने वहां पड़े गौ मांस, लकड़ी का पाटा,गौ खोपड़ी, चमड़ा को देख कर अंचभित रह गए। उसके बाद उन्होंने गांव में आकर और ग्रामीणों को सारी वृतांत सुनाये। जिसके गांव वालों के साथ धरमजयगढ थाने में शिकायत दर्ज कराये।

और वहीं धरमजयगढ पुलिस ने शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए, थाना प्रभारी अमित तिवारी अपने पुलिस टीम के साथ ग्राम पोरिया मुड़लब्दापारा के जंगल किनारे घटनास्थल पर पहुंचे, और वहीं गौ हत्यारे को गिरफतार कर थाने लाया गया। जिसके बाद कड़ी कार्रवाई करते हुए, पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,10 एवं भादवि के धारा 429 पशुक्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत गिरफ्तार कर 6 आरोपियों जेल भेज दिया है।
कार्यवाही में थाना निरीक्षक अमित कुमार तिवारी,सउनि अमृत मिंज,सउनि डेविड टोप्पो, आरक्षक किशोर राठौर,, ललित राठिया, जयप्रकाश एक्का की महत्वपूर्ण भूमिका रही।








