Nai aawazलैलुंगा

पुलिया की मांग को लेकर तोलमा के ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य सालिक साय को सौंपा ज्ञापन!

लैलूंगा। आज रायगढ़ जिला के लैलूंगा विकास खंड के तोलमा के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण भारी संख्या में जशपुर जिला के जन नेता अजजा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य सालिक साय के पास पहुँचे। ग्राम पंचायत तोलमा के पुरषों के साथ अधिक संख्या में महिलाओ ने जिला पंचायत सदस्य सालिक साय से मुलाकात किया और क्षेत्र में समस्या से अवगत कराया।ग्रामीणों ने बताया कि तोलमा टोगोपारा खारून नदी एवं सोनाजोरी को जोड़ने वाली खारून नदी में बरसात के दिनों में दोनों गॉव के ग्राम वासियो को पुलिया नहीं होने के कारण 9 किमी से अधिक के दुरी सफर करना पढता है। ग्राम वासियों ने सालिक साय को खारून नदी पर पुलिया बनाने कि 100 से अधिक लोगों के हस्ताक्षर युक्त मांगपत्र सौंपा है।

सालिक साय ने दूर से ग्रामीणों के लिए सबसे पहले चाय नास्ता का प्रबंध कराया तत्पश्चात ग्रामीणों कि समस्यायो को ध्यान से सुना और पुलिया कि मांग को जायज बताते हुए जल्दी पास करा के काम कराने का आश्वासन दिया। जिला पंचायत सालिक साय के पास पहुँचे ग्रामीण सालिक साय के सरलता वाली कार्यशैली से काफी प्रभावित संतुष्ट नजर आये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button